الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर कलेक्टर इन 10 लोगों के शस्त्र लायसेंस किए निलंबित

ग्वालियर कलेक्टर इन 10 लोगों के शस्त्र लायसेंस किए निलंबित

ग्वालियर :- संगीन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 10 आरोपियों के शस्त्र लायसेंस को ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निलंबित कर दिए हैं। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है।

इन 10 लोगों के हुए हैं लाइसेंस निलम्बित

शैलेन्द्र चंदेल निवासी बीजासेन माता की बगिया इमली नाका सिकन्दर कम्पू, अवधेश यादव हाल निवासी ग्राम करगवां खेरिया मोदी, धर्मवीर सिंह गुर्जर निवासी गिरगांव, रमेश जाटव निवासी ग्राम पीपरीपुरा, सीताराम गुर्जर निवासी लोहारपुरा, शहजाद खाँ निवासी ग्राम पनिहार, शिशुपाल सिंह जादौन निवासी चार शहर का नाका ग्वालियर, दीवान सिंह नरवरिया निवासी आदित्यनगर मुरार, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान निवासी सकुंतलापुरी ठाठीपुर एवं शेर सिंह नरवरिया निवासी आदित्यनगर मुरार के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए हैं।

इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version