الرئيسية प्रदेश भोपाल IAS व पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव, MLA कुणाल चौधरी की तीसरी रिपोर्ट...

IAS व पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव, MLA कुणाल चौधरी की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल :- भोपाल में बुधवार को कोरोना के 57 मरीज मिले हैं, इसमें नागरिया प्रशासन विभाग में पदस्थ IAS अफसर व उनकी पत्नी भी शामिल है।

राजभवन में फिर 12 पॉजिटिव का पता चला है। यह ग्वालियर की 14 बटालियन सी कंपनी की जवान बताए जा रहे हैं। जीएमसी में एक जूनियर डॉक्टर और भोपाल केयर अस्पताल में संक्रमित मिले हैं।

वहीं विधायक कुणाल चौधरी की तीसरी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई हैं। गाइडलाइन के अनुसार एक बार पॉजिटिव आने के 12 से 14 दिन बाद टेस्ट कराया जाता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version