ग्वालियर SP की बड़ी कार्रवाई; डबरा TI को किया लाइन अटैच, ASI सस्पेंड

धर्मेंद्र शर्मा, ग्वालियर। नवविवाहिता को दहेज के लालच में पति के द्वारा एसिड पिलाए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी (Amit Sanghi) ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में लापरवाही करने के आरोप में एसपी ने डबरा थाना प्रभारी और एक एएसआई पर कार्रवाई की है। एसपी ने  कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी विनायक शुक्ला को लाइन हाजिर किया है, तो वहीं पूरे मामले की जांच कर रहे एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़े : महिला को एसिड पिलाने का मामला; पति को छोड़ने की कर रही है मांग, महिला ने किया वीडियो जारी

दरअसल नवविवाहिता को पति और अन्य ससुराल जनों द्वारा एसिड पिलाये जाने का मामला लगातार तूल पकड़े हुए हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने भी इस मामले पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। लिहाजा पुलिस यह दावा कर रही है कि पहले दिन से पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की है। अब इस पूरे मामले में एसपी अमित सांघी ने कड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले डबरा थाना प्रभारी विनायक शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है, तो वही मामले की जांच कर रहे थाने के ASI को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : लोकायुक्त की कार्रवाई; निगम अफसर के तीन ठिकानों पर मारा छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मिले सबूत

इस पूरे मामले पर एसपी का कहना है, कि पुलिस संवेदनशील है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बतादें कि डबरा के रामगढ़ इलाके में दहेज लोभी आरोपी वीरेंद्र जाटव ने अपनी पत्नी को अपने परिजनों के साथ मिलकर एसिड पिला दिया था। पीड़ित महिला का इलाज दिल्ली के अस्पताल में जारी है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में सियासत भी जमकर हो रहीं हैं।

ये भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत की उम्मीद, अगस्त से लोगों को मिल सकती है राहत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!