लिव इन रिलेशनशिप में महिला के साथ रहकर जिम ट्रेनर ने 4 साल तक किया रेप

इंदौर। इंदौर में शादीशुदा जिम ट्रेनर शादी का झांसा देकर एक महिला से 4 साल तक रेप करता रहा। जब शादी करने का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। जिम ट्रेनर ने महिला को बेल्ट से पीटा, मुक्के मारे और भाग निकला। इसके बाद पीड़िता ने कनाड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई कनाड़िया पुलिस के मुताबिक करूणा सागर में रहने वाली एक 34 साल की महिला ने कृष्णा सिसोनिया निवासी देवास नाका ग्रीन सेटेलाईट कॉलोनी के खिलाफ रेप, मारपीट और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी कृष्णा अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बात दे कि पीड़िता ने बताया कि 2018 में उसने निपानिया स्थित स्टड जिम जॉइन किया था। 2012 में पति से तलाक ले चुकी है। जिम में कृष्णा ट्रेनर का काम करता था। कृष्णा को महिला के तलाकशुदा होने का पता चला तो उसने उससे दोस्ती कर ली। कृष्णा पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है ये बात उसने पीड़िता से छुपाई। कुछ दिनों बाद उसने पीड़िता से प्यार का इजहार किया। शादी करने का वादा किया इससे पीड़िता उसके झांसे में आ गई। आरोपी उसके घर आने-जाने लगा। इस दौरान उससे कई बार संबंध बनाए

इधर, जब पत्नी को कृष्णा के अफेयर का पता चला तो उसने पीड़िता से विवाद किया। इस पर कृष्णा ने पीड़िता को जल्द पत्नी से तलाक लेने की बात कही। कुछ दिनों बाद पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृष्णा की पत्नी उसे छोड़कर एक आईटी कंपनी में नौकरी करने दुबई चली गई। इसके बाद वह पीड़िता के साथ लिव इन में रहने लगा। लिव इन में रहने के दौरान जब चार साल बीत गए पीड़िता ने कृष्णा से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी। उस पर मुक्के बरसाए और उसे छोड़कर चला गया। बाद में पीड़िता थाने पहुंची और कृष्णा के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version