हाथरस मामला : परिजनों की थी मुख्यमंत्री से मिलने की मांग, पीडिता का पुलिस ने देर रात जलाया शव

हाथरस। CM योगी से पीएम नरेंद्र मोदी ने उप्र के हाथरस मामले पर बात की। उप्र के हाथरस में हुई युवती से हैवानियत के मामले के बाद अब पुलिस की अमानवीयता भी सामने आई है इसे लेकर देशभर में गुस्सा है।

दरअसल बीती रात शव को दिल्ली से हाथरस लेकर पहुंची पुलिस।

पुलिस ने पीड़िता के घरवालों की सहमति और मौजूदगी के बिना खुद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़े : बाबरी मस्जिद मामले के सभी आरोपी बरी, रामलला को दिया धन्यवाद

पुलिस ने देर रात जलाया शव 

आधी रात के बाद लगभग दो बजे जब पुलिसवाले एंबुलेंस में शव लेकर हाथरस में पीडित के गांव पहुंचे तो लोगों ने जमकर विरोध किया। वे लोग लगातार कहते रहे कि रात में अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घरवाले भी गुहार लगाते रहे कि उनकी बेटी के शव को सुबह तक उनके साथ रहने दिया जाए। उनकी मांग थी कि CM योगी आएं और उनकी सुनवाई हो लेकिन इन सबके बीच पुलिसवालों ने एक न सुनी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हाथरस के थाना चंदपा इलाके के गांव में 14 सितंबर को चार दबंग युवकों ने 19 साल की दलित लड़की के साथ बाजरे के खेत में गैंगरेप किया था। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही भरा रवैया अपनाया।

रेप की धाराओं में केस ना दर्ज करते हुए छेड़खानी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया।

इसके बाद उसके खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) में मुकदमा दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़े : कोविड-19 के 24 घंटे में नए मामलों की संख्या 80,472

Daily updates के लिए अभी डाउनलोड करे : MP Samachar Mobile App

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!