दिल्ली | में क्या फिर से लॉकडाउन (Delhi Lockdown Speculation) लगने वाला है? राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के केस और मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लोगों के मन में यह सवाल या कहें डर बना हुआ है. इस संशय को खत्म करने के लिए दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain on Delhi Lockdown Speculation) ने मंगलवार को और फिर अब दोबारा दोहराया है कि दिल्ली फिर लॉकडाउन नहीं होगी. हां उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तरह इसका इशारा जरूर दिया है कि कुछ जगहों-चीजों पर पाबंदी लगाई जा सकती है|
राजधानी के हेल्थ मिनिस्टर ने दोहराया कि कोई लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन कुछ ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कुछ स्थानीय प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं हेल्थ मिनिस्टर ने कहा, ‘दिल्ली में लॉकडाउन जैसी कोई चीज नहीं है, अगर कोई जगह है जहां भीड़भाड़ है तो लोकल पाबंदी वाली बात हो सकती है. लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा. अभी लॉकडाउन की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है. लॉकडाउन के अनुभव से जो सीखा उससे उसका अब कोई लॉजिक नहीं है|