सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण को लेकर सुनवाई इस दिन होगी शुरू

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने आज महाराष्ट्र के ओबीसी आरक्षण मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश का मामला भी अब बुधवार 19 जनवरी को सुना जाएगाl बता दें, पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण पर मध्यप्रदेश सरकार की पुनर्विचार याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना थी। शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार के मामले का हवाला देते हुए मध्यप्रदेश सरकार की मूल याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है।

 

बता दें कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव रद्द होने के बाद ओबीसी आरक्षण को लेकर लगातार सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा पर हमला कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म होने के लिए भाजपा जिम्मेदार है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया से चुनाव ना कराकर मिले हुए अधिकार को छीनने का काम किया है, जो सही नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ओबीसी विरोधी बताते हुए लोगों की भावनाओं को दबाने का काम करने का आरोप लगाया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version