मुरैना। केंद्र में मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का चंबल की धरा मुरैना में प्रवेश करते ही ऐतिहासिक स्वागत किया गया है। एमपी में प्रवेश करते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया के स्वागत के लिए कई मंत्रियों ने कमान संभाल रखी है और हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने लाडले नेता के पहुंचते ही फूलों की बारिश की झड़ी लगा दी है। स्वागत के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनमें भरोसा जताया है और उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़े : इन मांगो को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक,टीआई ने बचाई जान
उसे पूरा करने के लिए वो दिन रात मेहनत करके ऊंचाइयां देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है, कि केंद्र में मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार डबल इंजन की सरकार है, जो जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा ,कि विरोधी हम लोगों को लेकर जो भ्रम फैलाते हैं, कि बीजेपी में नेताओं के बीच मतभेद है। वो अपनी खीज मिटाने के लिए इस तरह के बयान देते है। उन्होंने कहा, कि उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ,सांसद संध्या राय सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री और नेता मौजूद हैं। हम सब एक है और हम लोगों का प्रयास यही है ,कि किस तरह से देश और प्रदेश का विकास हो सके।कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ,कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है। जबकि हम लोगों का काम सिर्फ काम करना है। लोग इसके लिए हमें जिम्मेदारी देते हैं। जिसे हम बखूबी पूरा करने के लिए काम करते हैं।
ये भी पढ़े : आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में रोड शो ,कांग्रेस करेंगी धरना प्रदर्शन
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार मुरैना राजघाट पुल पर पहुंचे सिंधिया के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद संध्या राय, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदुमन तोमर, तुलसीराम सिलावट, प्रभु राम चौधरी, महेंद्र सिसोदिया पूर्व मंत्री एदलसिंह कंसाना ,रुस्तम सिंह सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। आगरा मुंबई राजमार्ग पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर पहुंच रहे हैं ऐसे में जगह-जगह उनका बीजेपी नेता व उनके समर्थकों के द्वारा फूल माला है और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : अमेरिका दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी ,जो बिडेन समेत कई दिग्गज अमेरिकी नेताओ से करेंगे मुलाक़ात