Home प्रदेश इंदौर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अस्पताल में कालाबाजारी करने वालों के लिए...

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अस्पताल में कालाबाजारी करने वालों के लिए पुलिस को दिए सख्त निर्देश

Narottam Mishra

भोपाल | मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों से लूटमार की खबरें सामने आने के बाद सरकार की नींद खुली है। खुले में कालाबाजारी और मजबूरी का फायदा उठाने वाले अस्पतालाें और मेडिकल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं कि इलाज के नाम पर लूटमारी नहीं करने दी जाएगी। हमने पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं। भोपाल में अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अगर प्रदेश में कहीं भी मरीजों से इस तरह की लूटमारी की जाती है, तो वे पास के पुलिस स्टेशन में शिकायत करें।

संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी अस्पतालों को अपने यहां इलाज की रेट लिस्ट लगाना होगा। उसी के अनुसार फीस ली जाएगी। उससे अधिक कोई नहीं ले सकता। इसी तरह, मेडिकल संचालक अगर तय दर से अधिक कीमत पर दवाई और मेडिकल उपकरण बेचते मिले, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version