Home प्रदेश गृह मंत्री बोले पुलिस कॉन्स्टेबल के 4200 पदों पर होने वाली भर्तियों को...

गृह मंत्री बोले पुलिस कॉन्स्टेबल के 4200 पदों पर होने वाली भर्तियों को निरस्त नहीं , निर्धारित समय पर होगी  

POLICE
POLICE

भोपाल: मध्य प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 4200 पदों पर होने वाली भर्तियों को निरस्त नहीं किया गया है. इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 4200 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा मार्च में निर्धारित समय पर ही होगी. जल्द ही आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण प्रमाणपत्र अपलोड नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए इसे ठीक कर प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जाएगा|

ये भी पढ़े : नहीं जानते होंगे पैन कार्ड के फायदे, यहां जानिए कैसे बनेगा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 4200 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी से शुरू होने थे. लेकिन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया स्थगित होने की जानकारी दी थी|

ये भी पढ़े : ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत, 4 घायल 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के इस फैसले से युवाओं में काफी आक्रोश है. क्योंकि इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होनी थी. लेकिन तब बोर्ड ने रूलबुक तैयार नहीं होने का बहाना देकर रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ा दिया  था  विभाग की ओर से कहा गया है कि मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. यह फैसला ऑनलाइन आवेदनों में EWS, 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा नहीं होने के चलते लिया गया है. जल्द ही इसमें सुधार कर आवेदन प्रक्रिया को बहाल किया जाएगा |

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

error: Content is protected !!
Exit mobile version