सोने चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानिए नए रेट

इंदौर। डालर की तुलना में रुपये में आई मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की मांग एक बाजार फिर देखने को मिली है जिससे सोने और चांदी वायदा में तेजी का वातावरण देखा गया। कामेक्स पर सोना 16 डालर उछलकर 1722 डालर प्रति औंस और चांदी 77 सेंट बढ़कर 18.61 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में पुन: तेजी रही। इंदौर में सोना केडबरी रवा 200 रुपये बढ़कर 52200 और चांदी 700 रुपये उछलकर 55450 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि बाजार में कामकाज सुस्त है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1722 नीचे में 1713 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 18.61 नीचे में 18.39 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर के बंद भाव इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 52200 सोना (आरटीजीएस) 52200 सोना (91.60 कैरेट) 47815 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 52000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 55450 चांदी कच्ची 55550 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 55300 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 54780 रुपये पर बंद हुई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version