पत्नी के मायके से वापस नहीं आने पर पति ने वीडियो कॉल कर लगाई फांसी

0
31

ग्वालियर। ग्वालियर में पत्नी के मायके से वापस नहीं आने से नाराज युवक ने वीडियो कॉल कर फांसी लगाने की धमकी दी। पत्नी तब भी तैयार नहीं हुई तो युवक ने गले में फंदा डाल लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्नी ने कॉल काटकर सास और ससुर को घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजन कमरे में पहुंचे और फंदे पर लटके युवक को फंदा काट कर उतरा और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 

गिरवाई स्थित बिरथरियों का पुरा निवासी मनमोहन कुशवाह प्राइवेट जॉब करते है। चार दिन पहले उनका उनकी पत्नी कविता से विवाद हुआ था। विवाद के बाद नाराज होकर कविता ललितपुर कॉलोनी स्थित मायके चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद मनमोहन को याद आई तो दो दिन पहले उसने कॉल कर कविता से वापस आने को कहा, लेकिन नाराज होने पर कविता ने आने से मना कर दिया था। इसके बाद भी वह लगातार कविता को कॉल करता रहा और उसे वापस घर आने के लिए कहता रहा, लेकिन वह वापस नहीं आई तो वह डिप्रेशन में आ गया।

बार-बार मनाने पर भरी नहीं मानी तो उठाया यह कदम

तनाव में आए मनमोहन ने कविता को वीडियो कॉल कर वापस नहीं आने पर फांसी लगाकर जान देने की धमकी दी। कविता ने इसे धमकी समझा और आने से मना कर दिया तो मनमोहन ने फंदा बनाकर गले में डालने लगा तो कविता को स्थिति का अहसास हुआ और उसने कॉल काटकर सास व ससुर को सूचना दी। मामले का पता चलते ही सास व ससुर सहित अन्य परिजन ऊपर कमरे में पहुंचे तो मनमोहन फांसी का फंदा गले में डालकर लटक चुका था। तुरंत ही परिजनों ने उसका फंदा काटकर उतारा और जेएएच लेकर पहुंचे। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखकर न्यूरोलॉजी में भर्ती करा दिया है।

 

पुलिस का कहना है कि एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया है। समय रहते परिजन ने उसे बचा लिया और उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। युवक की हालत में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी और जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here