Home प्रदेश इंदौर पति अपनी फैशन डिजाइनर पत्नी को भेजता था न्यूड फोटो, पति की...

पति अपनी फैशन डिजाइनर पत्नी को भेजता था न्यूड फोटो, पति की हकीकत ने उड़ा दिए होश..

इंदौर। इंदौर में एक पति अपनी फैशन डिजायनर पत्नी को न्यूड फोटो भेज रहा था, पत्नी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, पीड़िता ने अदालत में कहा कि उसका पति गे है, पति अपने गे पार्टनर के साथ न्यूड फोटो उसे भेज कर दहेज के लिए प्रताड़ित करता है, साथ ही गे पार्टनर के साथ के अश्लील फोटो भी इंस्टाग्राम पर टैग करता था।

 

इंदौर की एक महिला फैशन डिजायनर ने आला अधिकारियों से जन सुनवाई में और गृहमंत्री से भी शिकायत की थी। वो पेशे से फैशन डिजाइनर है और पति बैंक अफ़सर है, दोनों ने 2015 में शादी की थी कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में तकरार शुरू हो गई थी। पत्नी का आरोप है कि पति गे है। उससे पैसों की डिमांड करता है, पैसे नहीं मिलने पर वह प्रताड़ित करता है। पति अपने गे पार्टनर के साथ अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर उसे भेजता था। इसके बाद उसे अपने पति के गे होने की हकीकत का पता चला। पत्नी ने पुलिस जन सुनवाई में शिकायत की और फिर पति के खिलाफ जिला न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का केस दायर किया।

 

अदालत ने जारी किया वारंट…

 

जिला न्यायालय ने अपना फैसला पीड़िता के पक्ष में दिया और पति को आदेश दिया कि वो पत्नी को भरण पोषण के लिए पैसे दे। बावजूद इसके पति अपने गे पार्टनर के साथ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालता रहा, पत्नी की शिकायत पर इंदौर जिला न्यायालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी पति के खिलाफ वारंट जारी किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version