ग्वालियर हाईवे पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलीओ की रेस, रोड पर चलने वालों के लिए हो सकतेे जानलेवा

ग्वालियर। पुलिस प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाईयों के बावजूद रेत के अवैध खनन से जुड़े लोग अपनी कारगुजारियों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं ।इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है ।जब शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव हाईवे पर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों की रेस देखी गई।

ट्रैक्टर ट्रॉलियों को  रेत ठेकेदार के लोगों द्वारा जीप से पीछा करने पर नहीं रोका गया। उनके द्वारा जब ट्रॉली रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक बेतहाशा अपने वाहनों को दौड़ाते हुए भाग निकले । कुछ ट्रैक्टर ट्रॉलियों से तो बीच सड़क पर ही रेत को अनलोडकर चलते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर गायब हो गए। खास बात यह है कि पुलिस भले ही रेत कारोबारियों की कारगुजारियों पर लगाम कसने का दावा कर रही है लेकिन रेत खनन से जुड़े लोगों को देखकर लगता है कि उनमें पुलिस और प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है।

हाईवे पर 70 और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह ट्रैक्टर ट्रॉली ना सिर्फ दूसरे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। बल्कि खुद ट्रैक्टर चलाने वाले भी इससे बच नहीं सकते हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है ,कि वन विभाग राजस्व विभाग और खनिज विभाग तीन स्तर पर चंबल और सिंध के अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है और अलग-अलग जगह पर चौकिया और उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। इन्हें भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

गौरतलब है, कि ग्वालियर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने 1 दिन पहले ही महाराजपुरा क्षेत्र में दीनदयाल नगर और शताब्दीपुरम इलाके में छापा मारकर करीब 25 लाख रुपए की अवैध रूप से भंडारण की हुई रेत जप्त की थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version