भोपाल। गुटखा किंग किशोर वाधवानी और गिरीश मतलानी पर किसानों की जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया। इन्होने किसानो की करोड़ों की जमीन हड़प ली है। किसान जगदीश प्रसाद पालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा में आमरण अनशन करूँगा। किसान ने ईओडब्ल्यू के आरोपियों से सांठगांठ कर मामला दबाने का भी आरोप लगाया।
ये भी पढ़े : पारिवारिक विवाद के चलते नौजवान युवक ने लगाई फांसी
जगदीश पालीवाल ने कहा, आवाज उठाने वालों पर गिरोह बनाकर वाधवानी दबाव बनाता है। जगदीश का कहना है की किसानों की जमीन हड़प कर अवैध तरीके से बनाया आलीशान होटल “wow”।
ये भी पढ़े : हाथरस मामला : परिजनों की थी मुख्यमंत्री से मिलने की मांग, पीडिता का पुलिस ने देर रात जलाया शव
वाधवानी रसूख के चलते किसानों पर झूठी एफ आई आर करवा रहा है। अभी तक सुनवाई नहीं होने के कारण पीड़ित किसान परिवार सहित आज से आमरण अनशन पर बैठ रहा है।
ये भी पढ़े : बाबरी मस्जिद मामले के सभी आरोपी बरी, रामलला को दिया धन्यवाद
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samacha का मोबाइल एप
Recent Comments