भोपाल | इमरती देवी पर्व कमलनाथ Kamal Nath पर FIR दर्ज कर सकती है कैबिनेट मंत्री इमरती देवी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से चर्चा के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. बता दें डबरा में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते कमलनाथ ने इमरती देवी को आयटम कहा था |
भाजपा प्रत्याशी व मंत्री इमरती देवी( Minister Imrati Devi) ने डबरा में पत्रकारों से कहा कि अगर कमल नाथ और अजय सिंह पर हरिजन एक्ट नहीं लगा तो जान दे दूंगी। इमरती देवी९(Imrati Devi) ने कहा कि एक अजा महिला से इस तरह बोलना ठीक नहीं है वो बंगाली आदमी है। उसे बोलने की सभ्यता नहीं है। इमरती देवी ने कहा कि ये मध्यप्रदेश है यहां महिलाओं की पूजा होती है |
यह भी पढ़े : भाजपा की सोच में ही खोट – नरेंद्र सलूजा
इमरती देवी ने कमल नाथ(Kamal Nath)की तुलना राक्षस से की। उन्होंने कहा कि मैं कमल नाथ का पैर छूती तो भगा देते थे। तू-तड़ाक कर बोलते थे। मैं राक्षस मानती हूं। डबरा विधानसभा सीट से भाजपा (BJP )प्रत्याशी और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी(Minister Imrati Devi) पर रविवार को की गई अमर्यादित टिप्पणी से मचा बवाल दूसरे दिन भी नहीं थमा विरोध स्वरूप भाजपा नेताओं ने प्रदेश भर में दो घंटे का मौन उपवास रखा था |
इमरती मामले में चुनाव आयोग हर घंटे में ग्वालियर प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर रहा है। विवादित दुर्गा पोस्टर पर भी रिपोर्ट मांगी गई है भोपाल के मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के समक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)दो घंटे मौन उपवास पर रहे। उन्होंने कमल नाथ पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कई सवाल किए इसके बाद देर शाम कमल नाथ ने भी शिवराज(Shivraj)को पत्र लिखा है ।