الرئيسية एमपी समाचार इमरती देवी ने 3 युवकों पर अश्लील गालियाँ और इशारे करने का...

इमरती देवी ने 3 युवकों पर अश्लील गालियाँ और इशारे करने का लगाया आरोप

file photo

डबरा: भाजपा नेत्री व हाल ही में उपचुनाव में डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी (imarti devi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने डबरा के तीन युवकों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इमरती देवी के साथ अश्लीलता करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामल्रा दर्ज किया है। वहीं एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस विधायक का टीआई के साथ हुआ विवाद , पुलिस ने MLA सहित 50 लोगों पर किया मामल दर्ज   

जानकारी के अनुसार, उपचुनाव में सुर्खियां में छाई रहने वाली इमरती देवी ने थाना आंतरी में तीन युवकों के खिलाफ अश्लील गालियां व इशारेबाजी करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

ये भी पढ़े : भोपाल में रकम दोगुना करने वाली चिटफंड कंपनी पर पुलिस की दबिश

पुलिस ने डबरा के मुकेश जाटव, गयाप्रसाद परसेडिया व चंदन परसेडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने अश्लील गालियां व इशारे करने पर पुलिस ने 294,509 के तहत दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक अश्लील गालियां व इशारेबाजी का वीडियो बनाया गया था जो अब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े : सेक्स रैकेट की शिकायत पर ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस जवान, नजारा देख हो गया हैरान

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version