Home प्रदेश भोपाल भोपाल में घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों में लगाई बदमाशो ने आग

भोपाल में घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों में लगाई बदमाशो ने आग

भोपाल: कमला नगर थाने के नया बसेरा में रहने वाले लोगों के चार दोपहिया वाहनों में बीती देर रात एक बदमाश ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नाजमद प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आग लगाने वाले आरोपी की गिरतारी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था। पुलिस पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देना मान रही है।

कमला नगर पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय वीना पंथी नया बसेरा में परिवार के साथ रहती है। उसने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर उसकी और पड़ोसियों की आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन खड़ी थीं। वीना ने पुलिस को बताया कि रात करीब सवा एक बजे उसकी नींद खुली तो देखा कि घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी तीन स्कूटी और एक बाइक धू-धूकर जल रही हैं। तभी वहां से विक्की नाम का बदमाश भागते हुए दिखा। वह कह रहा था कि मैं आग लगाया हूं, कोई क्या कर लेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version