दिनदहाड़े हथियारों की दम पर बदमाशों ने लुटे एक करोड़ से ज्यादा रुपए

0
436

ग्वालियर। ग्वालियर में जयेंद्र गंज इलाके में दो बदमाशों ने हथियारों की दम पर दिनदहाड़े एक ट्रेडिंग कंपनी की कार को लूट लिया और 1 करोड़ 20 लाख रुपए लूटकर भागने में सफल हो गए। घटना संजय काम्प्लेक्स के पास गली में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश वारदात करने के दौरान चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे। कैश लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और पूरे शहर की नाके बंदी करा दी गई है। पुलिस बदमाशों की सर्चिंग में लगी हुई है।

 

घटनाक्रम के मुताबिक मेहताब सिंह गुर्जर मालनपुर के पूर्व सरपंच हैं और मंडी अध्यक्ष हैं। मेहताब सिंह हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी का संचालन करते हैं। शनिवार व रविवार को उनकी कंपनी में कैश एकत्रित हो गया था। कंपनी के कर्मचारी प्रमोद गुर्जर और सुनील शर्मा से वरना कार से जयेंद्रगंज बैंक में कंपनी के 1 करोड़ 20 लाख रुपए जमा कराने के लिए आए थे। रकम को एक बैग में कार की डिक्की में रखा गया था। जैसे ही कार संजय काम्प्लेक्स के बगल में गली में पहुंची। वैसे ही एक लुटेरे ने कार को रोक लिया और कर्मचारियों पर कट्टे आदि तानकर डिक्की में रखे रुपए का कर्टन लूट लिया और गली में फरार हो गए। घटनाक्रम के बाद कर्मचारियों ने पुलिस काे सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने से शुरू कर दिए। साथ ही पूरे शहर में चेकिंग व नाकाबंदी करा दी। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा है। मौके पर हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के संचालक सहित अन्य लोग और शहर के पुलिस अफसर भी पहुंच गए।

 

जिस तरह से घटनाक्रम हुआ है उससे लगता है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के पहले रेकी की है। साथ ही उन्हें मालुम था कि वेन में अच्छी खासी रकम है। एक बदमाश पहले से ही गली में मुंह बांध कर खड़ा हो गया। उसने कार को रोका और शीशा खुलवाकर कट्टा तान दिया और कार की डिक्की खोलने के लिए कहा। इसके बाद दूसरे बदमाश ने डिक्की में से नोटों से भरा कर्टन निकाला और गली में घुस गया। इसके बाद कट्टा तानने वाला बदमाश भी गली में घुसकर फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here