ग्वालियर में कुछ लोगों द्वारा खंभे से बांध दिया गया एक महिला को ,जानिए क्या है मामला 

0
1267
In Gwalior, a woman was tied to a pillar by some people, know what is the matter
Gwalior

ग्वालियर | में मानवीयता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है… जहां एक मानसिक विक्षिप्त महिला को कुछ लोगों द्वारा खंभे से बांध दिया गया। कहने को तो जिस रोड पर महिला को बांधा गया, वह शहर की सबसे खूबसूरत थीम रोड कहलाती है… लेकिन यहां मानवीयता की भी सबसे गंदी तस्वीर सामने आई है। महिला के पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। 

 
इससे साफ अंदाजा यह भी लगाया जा सकता है कि वह अकेले चलने में भी सक्षम नहीं है। ऐसे में जब महिला का चीखते पुकारते का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन भी हरकत में आया और तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई कि महिला को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए… साथ ही आगे की जांच की जाए, ऐसे में मौके पर पहुंचे महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह द्वारा महिला को जयारोग्य अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया गया है| 
 
जहां प्राथमिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि महिला सागर जिले की रहने वाली है। ऐसे में महिला बाल विकास अधिकारी इस बात को जांचने में जुटे हैं कि आखिर महिला को किन परिस्थितियों में ऐसी लाचार अवस्था में छोड़ दिया गया और महिला को खंभे से बांधने के पीछे का क्या उद्देश्य रहा है।
 
हालाकी मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी को बताया गया है कि महिला बार-बार सड़क की ओर भाग रही थी इसके चलते उसे बांधा गया लेकिन मानवीयता के नाते लोगों की जिम्मेदारी होनी चाहिए थी कि वह पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दें ताकि महिला को सही इलाज और स्थान मिल पाता। वहीं महिला बेसुध और नशे की अवस्था में भी थी ऐसे मे पुलिस इस बात को भी जांच रही है कि कहीं किसी असामाजिक तत्व द्वारा महिला की मानसिक विक्षिप्ता का कोई फायदा तो नहीं उठाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here