الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में आईपीएस ने वसूली करते पकड़े जवान गाड़ी से उतरे तो उड़े होश,...

ग्वालियर में आईपीएस ने वसूली करते पकड़े जवान गाड़ी से उतरे तो उड़े होश, चाराें सस्पेंड

Gwalior

ग्वालियर | शहर में पिछले कई दिनों से ट्रक चालकों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। इसी को जांच करने प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान निकले, तो चार पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से रिश्वत लेते पकड़े गए। चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। रविवार रात 2 बजे प्रशिक्षु आईपीएस ट्रक चालक के वेश में गाड़ी में बैठकर निकले एसपी ग्वालियर अमित सांघी को काफी समय से झांसी रोड के विक्की फैक्टरी इलाके में पुलिस के अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर उन्होंने पनिहार थाना का चार्ज संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान को निरीक्षण के लिए कहा था। रात 2 बजे आईपीएस मोती उर रहमान ट्रक में कंबल ओढ़कर इराक वाले के वेश में सवार होकर निकले।

ये भी पढ़े ; शिवराज सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किया ड्रेस कोड

विक्की फैक्टरी पॉइंट पर 4 पुलिस जवानों ने ट्रक रोक लिया। एक जवान ने आगे बढ़कर हाथ बढ़ाते हुए रुपए मांगे। इस दौरान पीछे खड़े 3 पुलिस जवान भी हंस रहे थे, तभी ड्राइवर के करीब बैठे आईपीएस बाहर निकले। उन्हें देख जवानों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आईपीएस ने तत्काल चारों कांस्टेबल सत्यभान सिंह, रविन्द्र कुशवाहा, थानसिंह यादव, मुकेश शर्मा की रिपोर्ट एसपी को दी। उन्होंने सोमवार शाम चारों पुलिसकर्मियों को स्पेंड कर दिया।

ये भी पढ़े ; भारत में नए कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज मिले 
error: Content is protected !!
Exit mobile version