الرئيسية होम नए साल से पहले बसंत विहार इलाके में देह व्यापार का खुलासा

नए साल से पहले बसंत विहार इलाके में देह व्यापार का खुलासा

Sex racket

रायपुर: राजधनी रायपुर में नये साल से पहले पुलिस ने खमतराई के बसंत विहार इलाके में एक घर मे दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 3 युवतियों समेत 1 पुरुष दलाल को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट की कार्रवाई की है।

दरअसल इलाके के सीएसपी को सूचना मिली थी कि गोंदवारा के बसंतविहार इलाके के एक घर मे अनैतिक काम हो रहा है। सूचना पर एक टीम तैयार कर दबिश दी गयी तो मौके से दिल्ली की 24 साल की युवती और बिहार निवासी 24 साल की युवतियों के साथ घर किराए पर लेकर देहव्यापार संचालित करने वाली 40 वर्षीय सीमा श्रीवास समेत दोनो युवतियों को लाने वाला पुरुष दलाल अंगराज सिन्हा को गिरफ्तार कर खमतराई थाना लाकर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक युवती पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली है और दूसरी युवती मांझी बिहार की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल समेत साढ़े 4 हजार रुपए नगदी बरामद की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version