इंदौर। इंदौर शहर में शनिवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबह तक जारी है। इससे शहर तरबतर हो गया है और वातावरण में ठंडक घुलने से उमस खत्म हो गई है। शनिवार सुबह से शहर के आसमान पर घने बादल छाए हुए थे, जिन्होंने शाम को बरसना शुरू किया था। विजय नगर, एमजी रोड और गांधी प्रतिमा (रीगल चौराहा) समेत शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार शाम 5.30 बजे 15-20 मिनट तक तेज बारिश होती रही, जो बाद में बूंदाबांदी में बदल गई। यह सिलसिला रातभर चलता रहा।
इंदौर में एयरपोर्ट क्षेत्र में शनिवार रात से रविवार सुबह 8.30 बजे तक 32.1 मिमी (सवा इंच) बारिश हुई। एयरपोर्ट क्षेत्र में जून और जुलाई माह में अब तक 8.5 इंच बारिश हुई है। वही रीगल क्षेत्र में शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 9 बजे तक 24.5 मिमी ( 1 इंच) वर्षा हुई। रीगल क्षेत्र में जून और जुलाई माह में अब तक 14.6 इंच बारिश हुई। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 23.9 डिग्री रहा। एयरपोर्ट क्षेत्र में 0.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
शहर के रीगल क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 0.25 और शाम छह बजे तक 4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ पहले ही कह चुके हैं कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में शहर में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। एक-दो दिन भारी बारिश होने की उम्मीद भी है। इधर, शनिवार रात से रविवार सुबह तक बारिश के कारण कुछ जगह बिजली फाल्ट हुए और ड्रेनेज चैंबर भी चोक हो गए। पत्रकार कालोनी फीडर में फाल्ट के कारण रात ढाई से साढ़े तीन बजे के बीच बत्ती गुल रही, जिससे लोग परेशान हुए। बिजली कंपनी ने रात में टीम भेजकर फाल्ट ठीक करवाया। तब बिजली वापस आई।