G-LDSFEPM48Y

MP में दो टीआईओ ने आपस में लगाया चैलेंज, फिर हुआ ये

इंदौर।इंदौर के विजयनगर टीआई तहजीब काजी अक्सर ड्यूटी के दौरान ही एक्सरसाइज करते नजर आ जाते हैं। चौराहे पर वॉर्मअप कर रहे काजी को देख खजराना टीआई दिनेश वर्मा ने अपनी गाड़ी वहीं रोक दी। उन्होंने काजी को फिटनेस चैलेंज कर दिया। फिर क्या था, काजी ने भी चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया। विजयनगर चौराहे से बीआरटीएस तक रेस लगाना तय हुआ। तीन की गिनती पर दोनों ने दौड़ लगा दी। थाना प्रभारियों की इस रेस में वर्मा ने बाजी मार ली। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दोनों टीआई अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। नौकरी के बीच ही एक्सरसाइज के लिए समय निकाल लेते हैं। जब विजयनगर चौराहे पर टीआई तहजीब काजी को वॉर्मअप करते देखा तो खजराना टीआई दिनेश वर्मा उनके पास आ गए। वर्मा ने कहा, तुम ट्रैक सूट में दौड़ो, मैं वर्दी में ही दौड़ लगाता हूं। इसके बाद दोनों ने रसोमा चौराहे तक (करीब 700 मीटर) रेस लगाई। जहां विजयनगर और खजराना थाने की सीमा मिलती है। दोनों की इस रेस का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर तारीफ मिल रही है।

विजयनगर टीआई ने एमआईजी और तुकोगंज में रहते हुए थाने पर ही जिम का सामान रख लिया था। जिसे वह विजयनगर में भी अपने साथ ले आए। वे ड्यूटी के बीच ही समय निकालकर कसरत करते दिख जाते हैं। इलाके की युवतियां काजी को खिलाड़ी भैया ओर रेंबो नाम से पुकारती हैं। वहीं खजराना टीआई भी एक्सरसाइज से खुद को फिट रखते हैं। कुछ दिन पहले एक ताइक्वाडों की कार्यशाला में वे अपना जौहर दिखा चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!