الرئيسية प्रदेश आयकर विभाग की बड़ी करवाई 2 विज्ञापन कंपनी पर मारा छापा   

आयकर विभाग की बड़ी करवाई 2 विज्ञापन कंपनी पर मारा छापा   

Income tax department's

भोपाल | में कांग्रेस के करीब विज्ञापन कंपनी आयकर विभाग ने मारा छापा उप चुनाव मतदान खत्म होते ही  मध्य प्रदेश मैं आयकर छापा मार के दूसरे दौर शुरू हो गए हैं | शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर में एक विज्ञापन कंपनी के व्यापम एंटरप्राइज पर छापा मारा है यह कंपनी मुकेश श्रीवास्तव की बताई जा रही है कहां जा रहा है| 

 
 
यह कांग्रेश के करीबी हैं रायपुर में भी पड़ताल आयकर की टीम ने मालवीय नगर थाना क्षेत्र के टीटी नगर समेत अन्य जगह पर छापा मारा है सभी जगह एक साथ कार्रवाई की जा रही है रायपुर में भी कंपनी के ऑफिस और अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस विज्ञापन कंपनी के मध्य प्रदेश के पूर्ववर्ती कमलनाथ की की कांग्रेस सरकार के दौरान करोड़ों रुपए के विज्ञापन का ठेका मिला था| 
error: Content is protected !!
Exit mobile version