الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में लोहा व्यापारियों ने शुरू किया अनशन

ग्वालियर में लोहा व्यापारियों ने शुरू किया अनशन

iron traders started hunger strike in gwalior

Gwalior : शहर में नवीन लोहा मंडी के लिए पिछले कई दिनों से आन्दोलन कर रहे व्यापारियों ने बुधवार से अनशन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सुबह से देर शाम तक व्यापारी संघ अनशन पर रहा। लोहा व्यापारियों ने कहा कि सरकार के वादे और आश्वासन झूठे हैं। शासन, प्रशासन और राजनीतिक दलों की सांठ-गांठ से पूरे पैसे जमा होने के बाद भी लोहा मंडी की आधी जगह भी नहीं मिल पा रही है।

सरकार ने हमारे जमा पैसों से ही जमीन खरीदी और हमारे पैसों से ही विकास कार्य कर लिए। सरकार की जेब का एक पैसा भी नहीं लगा है। शिवराज सिंह सरकार मंत्रीमंडल के दो कैबिनेट निर्णय का परिपालन न होना यह दर्शाता है कि सरकार की नीयत खराब है। व्यापारियों ने कहा कि हमारा यह आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा। अनशन में लोहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल, उपाध्यक्ष संजय जैन, सचिव निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, अंकेक्षक गोविंद मंगल, कार्यकारिणी सदस्य वैभव सिंघल, कपिल गोयल, नरेंद्र छिरोलया, शेखर जैन, राकेश अग्रवाल, विनोद विजपुरिया, श्रीराम सरावगी एवं आदित्य गुप्ता आदि शामिल रहे।

और भी पढ़े : https://mpsamachar.in/

error: Content is protected !!
Exit mobile version