ग्वालियर। कोरोना की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। प्रमुख सचिव संजय दुबे की इस समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त, कलेक्टर, SP सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे ।
बैठक में तय किया गया है कि दुकानों में सैनिटाइजर, मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान सील करने का आदेश दिया गया है।
वहीं प्रदेश में कोरोना जांच को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने RT-PCR और रैपिड एंटीजन के लिए शुल्क निर्धारित किया है।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के ग्राफ ने सरकार की चिंता बढ़ा दी। कोरोना के रोकथाम को लेकर शिवराज सरकार एक ओर जहां लगातार मंथन कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर आज से कोरोना के खिलाफ आज से जन-जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस अभियान के शुरूआत से पहले सीएम शिवराज ने PCC चीफ कमलनाथ को फोन कर सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कमलनाथ को फोन कर कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
इस दौरान कोरोना के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के बारे में बताया।
अभियान को सहयोग देने के साथ ही कोरोना के रोकथाम को लेकर सुझाव मांगे। बता दें कि सीएम शिवराज शाम 6 बजे भोपाल के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।