जगरनाथ महतो ने किया अपना वादा पूरा, टॉपर को गिफ्ट की आल्टो कार

झारखंड। झारखंड के शिक्षा मंत्री Jagarnath Mahato ने अपना वादा पूरा किया है। उन्‍होंने 2020 की जैक 10वी और 12वीं की परीक्षा में टाॅप किए विद्यार्थी को कार गिफ्ट करने का वादा किया था। इसी वादे को झारखंड विधानसभा परिसर के  स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो तथा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अब 10वी और 12वी के परिणाम घोषित होने के बाद मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के टॉपरों को आल्टो कार देकर पुरस्कृत किया। शिक्षा मंत्री ने अपने खर्च पर मनीष कुमार कटियार मैट्रिक तथा अमित कुमार जो इंटरमीडिएट के टॉपर हैं को आल्टो कार दी।

topper

टॉपरों को कार देने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि वे अगले साल से टॉपरों की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेंगे। कहा कि वे जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टॉपरों को पुरस्कृत करने से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी। शिक्षक विद्यार्थियों को नैतिक मूल्य की भी शिक्षा दें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version