G-LDSFEPM48Y

JEE MAINS में आकर्ष जैन 99.99 परसेंटाइल के साथ बने एमपी टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात JEE MAINS-2 (जेईई मेन-2) का रिजल्ट जारी किया | इंदौर से आकर्ष जैन 99.99 परसेंटाइल के साथ एमपी टॉपर रहे, जबकि लड़कियों में श्रीया मोघे 99.98 परसेंटाइल के साथ अव्वल रहीं।

सोशल मीडिया से बनाई थी दूरी

आकर्ष जैन ने कहा की  एक्जाम के लिए मैंने प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। पिछले साल के पेपरों को सॉल्व किया लगातार प्रैक्टिस कर अपनी गलतियों को सुधारता रहा। मैंने पढ़ाई के बीच में किसी चीज को नहीं आने दिया। सोशल मीडिया से तो दूरी ही बना ली थी। हफ्ते में एकता दिन कभी देख लिया तो देख लिया। यहां तक की कार्यक्रमों से भी एक तरीके से दूरी बना ली थी। बस दिमाग में कुछ करना है यही चलता रहता था। राेज 10 घंटे पढ़ाई का रुटीन फिक्स कर लिया था। शायद यही वजह रही कि मुझे पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई।

24 स्टूडेंट्स ने हासिल की 100 परसेंटाइल

24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा आठ स्टूडेंट्स तेलंगाना के हैं। राजस्थान के चार स्टूडेंट्स काे इस लिस्ट में जगह मिली है। अखिल अग्रवाल, अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी और मुहेन्द्र राज ने 100 पर्सेन्टाइल हासिल किए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!