Home प्रदेश इंदौर #JioDown: Reliance Jio का नेटवर्क डाउन, ट्विटर पर भड़क रहा यूजर्स का...

#JioDown: Reliance Jio का नेटवर्क डाउन, ट्विटर पर भड़क रहा यूजर्स का गुस्सा

Tech News : मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क बुधवार सुबह से डाउन रहा।  कहा गया कि करोड़ों ग्राहक परेशान हुए। इंदौर से खबर है कि पूरे शहर में जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हो गया है।

यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। कंपनी की ओर से जल्द आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के मध्य प्रदेश से जुड़े सर्वेर में तकनीकी परेशानी आई है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। तब तक सेवाएं बंद रह सकती हैं।

ट्विटर पर भड़का यूजर्स का गुस्सा #JioDown

ट्विटर पर #JIODown ट्रेंड करने लगा है। अभी मध्य प्रदेश से बाहर कहीं नेटवर्क डाउन होने की सूचना नहीं है। दिल्ली में नेटवर्क में कोई समस्या नहीं बताई गई है। यूजर्स को पहले लगा कि व्हाट्सऐप एक बार फिर डाउन हो गया है, लेकिन जल्द ही स्पष्ट हो गया कि समस्या JIO के नेटवर्क में है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version