G-LDSFEPM48Y

अवैध खनन पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहां अवैध खनन किसी कीमत पर नहीं होगा, मुरैना हमले पर सीएम से करेंगे बात

ग्वालियर। अपने दो दिवसीय दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आ गए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे भिंड जिले के मेहगांव के लिए रवाना हुए हैं। जहां पर वे शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कुछ लोगों के यहां जाएंगे। उसके बाद शाम 4 बजे वापस ग्वालियर आएंगे। यहां पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगे। रात में नाइट होल्ड जय विलास पैलेस में करेंगे। उससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात की है। जिसमें उन्होंने कहा है, कि कोरोना को लेकर मेरी विस्तृत चर्चा सीएम साहब से कल हुई है। अभी दूसरे वेव पर काबू पा लिया गया है, जंग अभी भी जारी है। लेकिन हल टीकाकरण ही है। वही उन्होंने ये भी कहा है, कि कल उनकी तरफ से हर जिले को 5-6 एम्बुलेंस दी जा रही है,तीसरे वेव की तैयारी कर रहे है।

मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन पर कहा है, कि शिवराज जी मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया है। 16 महीनों में बहुत अच्छा काम किया है। नेतृत्व परिवर्तन की बात कहां से चल रही है, पता नही है। वहीं मुरैना जिले की फॉरेस्ट एसडीओ श्रद्धा पांढरे पर हुए हमले पर कहा है,कि मुझे आप संज्ञान में लाये है, कि उन पर हमले हुए है, मैं सीएम से बात करूंगा, अवैध उत्खनन किसी भी कीमत और नही होगा, मैं हमेशा से अवैध उत्खनन का विरोधी हूँ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!