ग्वालियर | पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर के गौरवशाली माधवराव सिंधिया व्यापार मेले का आयोजन अवश्य होगा। मेरी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से बात हुई है और हम सामुहिक प्रयास करेंगे कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मेला आयोजन अवधि में प्राप्त हो। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से बात करूंगा और आप लोगों की इस मांग को पूरा कराने का प्रयास करूंगा।
पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, महामंत्री महेश मुदगल, उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी के साथ कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, अशोक शर्मा आदि ने जयविलास परिसर में मुलाकात की
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही हम मेले में आरटीओ छूट के संबंध में नई दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मुलाकात करेंगे और ये विश्वास है कि इस वर्ष मेले का आयोजन कोविड-19 के प्रॉटोकोल में बेहतर तरीके से होगा। साथ ही आरटीओ छूट के साथ कारोबार में भी वृद्धि होगी।