الرئيسية प्रदेश ग्वालियर कांग्रेस पर जमकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया टेढ़ी अंगुली कभी सीधी नहीं हो...

कांग्रेस पर जमकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया टेढ़ी अंगुली कभी सीधी नहीं हो सकती

FILE PHOTO

ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सपने में भी कभी ये नहीं सोचा होगा कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) उनके खिलाफ ऐसा बोलेंगे। BJP सांसद सिंधिया अपनी पिछली पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा – टेढ़ी अंगुली कभी सीधी नहीं हो सकती। कांग्रेस जो कभी सकारात्मक नहीं सोच पाई उससे क्या अपेक्षा रखेंगे। वो अपना रास्ता नापें, हम अपना रास्ता नापें। ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

ये भी पढ़े : शिवराज के गढ़ में पहुंचे सिंधिया,CM के बेटे के लिए कही ये बड़ी बात

पत्रकारों से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का वर्ग बहुत मायनों में खास है। वर्ग में अनेक मुद्दों पर चर्चा होती है। ये एक बहुत स्वच्छ परंपरा है। यहां विचारों का आदान-प्रदान होना, ज्ञान ग्रहण करना सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर अपने आपको अधिक ज्ञानी समझे, तो उसका उतार ही शुरू हो जाता है।

ये भी पढ़े : MP में डीजल कीमतों पर बवाल, कमलनाथ ने CM शिवराज को दी ये चेतावनी
error: Content is protected !!
Exit mobile version