الرئيسية प्रदेश आज से वाहनों के लिए हुआ अनिवार्य FASTag , टोल प्लाजा पर...

आज से वाहनों के लिए हुआ अनिवार्य FASTag , टोल प्लाजा पर दोगुना फीस देने से कैसे बचें

FASTag.

नई दिल्ली |  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 15 फरवरी से नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्गों) पर टोल प्लाजा में सभी लेन को ‘फीस प्लाजा का फास्टैग लेन’ घोषित कर दिया है। सरकारी आदेश के मुताबिक अब देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी लेन फास्टैग लेन हैं। जिसके बाद अब वाहनों पर FASTag लगाना अनिवार्य हो गया है। हालांकि आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगे होने पर आप अभी भी नकद भुगतान कर सकते हैं, लेकिन इसके ऐसा करना आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। अब बिना RFID स्टीकर लगी किसी भी गाड़ी को इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुना शुल्क अदा करना पड़ेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version