अपने “आइटम” बयान पर अड़े कमलनाथ, इन नेताओं को भी बनाया आईटम No 1,2 और आईटम No 3

खंडवा :- मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी जंग को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। उपचुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा बीजेपी उम्मीदवार को लेकर दिए गए बयान से सियासत गरमा गई है। इसी को लेकर आज बोले कि “कल मैंने कुछ कहा दिया था, सोचने का था, मुझे तो नाम याद नहीं था, आज भी याद नही हैं।”

 

कमलनाथ ने डाबरा में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के पक्ष में एक रैली के दौरान बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी के लिए कहा था, ‘ये क्या आइटम है आज भी कुछ कह दूं हमारे मंच के आइटम No1 है राजनारायण सिंह और आइटम No2 अजय सिंह है। ये जो लिस्ट है इसमे लिखा है आईटम No 1,2,3 मैंने किसी अपमान नहीं किया और बोले की शिवराज सिंह बहाना ढूढ़ते रहते है कि मैने किसी का अपमान कर दिया। कमलनाथ किसी का अपमान नही करता। में तो सच्चाई के साथ उनकी पोल खोलता हूँ। और शिवराज कहते है में कोको कोला पीता हूं। हां यार पीता हूं अगर मेरे कोला पीना बन्द करने से किसानों की आत्महत्या बंद हो जाएगी। नोजवानों को नोकरी मिल जाएंगी। ये भाजपा का हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!