الرئيسية प्रदेश कमलनाथ जी ने तो प्रदेश को बेच खाया, ये किस मुँह से...

कमलनाथ जी ने तो प्रदेश को बेच खाया, ये किस मुँह से दूसरों पर आरोप लगाएंगे: शिवराज 

CM

अनूपपुर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रात्रि विश्राम के बाद सुबह से ही कार्यकर्ताओ से मुलाकात का दौर जारी था  जिला मुख्यालय के होटल सूर्या में रुके है|  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे समाज के प्रमुख लोगो से मिलेंगे है  जिसमे व्यापारी समाजसेवी सहित जिले के अन्य समाज के प्रमुखों से करेंगे| 

 

 

 
संवाद कल अनूपपुर विधानसभा के खूंटाटोला में चुनावी सभा के बाद जिले में प्रवासी कार्यकर्ताओ के साथ किया था संवाद आज 11 बजे अनूपपुर विधानसभा के फुनगा में करेंगे भाजपा प्रत्यासी बिसाहूलाल सिंह के पक्ष पर चुनावी सभा अजीत मिश्रा अनूपपुर कमलनाथ जी ने तो प्रदेश को बेच खाया, ये किस मुँह से दूसरों पर आरोप लगाएंगे सारी जनकल्याणकारी योजनाएँ बंद कर दी और अब भी जनता से झूठ बोलते ही चले जा रहे हैं।  
error: Content is protected !!
Exit mobile version