الرئيسية प्रदेश By-election से पहले मिला सपा को झटका, सपा के यह नेता हुए...

By-election से पहले मिला सपा को झटका, सपा के यह नेता हुए बीजेपी में शामिल 

मध्यप्रदेश। उपचुनाव (By-election) से पहले उम्मीदवार दलबदल करने में लगे हुए है। सिंधिया ने जो सिलसिला चालू किया था अभी तक थमा नहीं है, और ऐसा प्रतीत हो रहा है की थमेगा भी नहीं। अब यह दलबदल को और पार्टी भी अपनाने लगी है। ऐसा ही अब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी किया। समाजवादी पार्टी के बंसी लाल जाटव ने बीजेपी की सदस्यता ली है। बंसी लाल जाटव ने नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली।

ये भी पढ़े : कांग्रेस के प्रत्याशी पर FIR दर्ज, जानिए क्यों और क्या है मामला

बीजेपी से सपा में गए थे अब सपा से बीजेपी में शामिल –

गौरतलब है कि बंसीलाल जाटव कुछ ही दिन पहले बीजेपी से नाराज होकर सपा में शामिल हुए थे। अंबाह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर तीन बार विधायक रहे बंशीलाल जाटव ने टिकट नहीं मिलने से खफा होकर भाजपा से बगावत कर दी और समाजवादी पार्टी का टिकट ले आए। बंशीलाल की बगावत ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव की मुश्किलें बढ़ा दी थी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर मुरैना भाजपा के शीर्ष नेता बंशीलाल को मनाने में जुट गए।

ये भी पढ़े : कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 43,893 नए मामले, आंकड़ा 79 लाख पार 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version