24.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

Goverdhan Dangi के निधन पर कमलनाथ का बड़ा बयान

Must read

भोपाल। पूर्व सीएम Kamalnath ने ब्यावरा विधायक Goverdhan Dangi के निधन पर शोक जताते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चिरायु अस्पताल की लापरवाही के कारण दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया था। दिल्ली के हॉस्पिटल ने मुझे बताया कि भोपाल में लापरवाही और गलत इलाज हो रहा था। गोवर्धन दांगी को बचाने के लिए मेदांता अस्पताल में पूरा प्रयास किया गया, लेकिन वो नहीं रहे। कमलनाथ ने सरकार और अस्पताल पर आरोप लगाते हुए गोवर्धन निधन की मौत पर श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़े : सरकार बदलने जा रही चेक बाउंस (Cheque Bounce) के नियम, मिल सकती हैं राहत  

kamalnath
kamalnath

ये भी पढ़े : कांग्रेसियों ने मुरैना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण में दिखाए काले झंडे

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दांगी बेहद कर्मठ जुझारू थे। अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए वे सदैव संघर्षरत रहते थे। उनका जाना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी छति है। वहीं विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जो सम्भव है, जो उचित है हमने इस पर चर्चा की है। कमलनाथ ने कहा कि बजट पास करवाना संवैधानिक आवश्यकता है। इसके अलावा हम चाहते हैं जो हमारे सदस्यों ने प्रश्न दिए हमे उनका भी जवाब चाहिए। इसको लेकर हमने सरकार को भी सुझाव दिया है। आपको बता दें कि रायगढ़ जिले के ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी का आज सुबह दिल्ली के मेंदाता हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन से ब्यावरा विधानसभा सीट खाली हो गई है।  इसलिए प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जाएगा।

ये भी पढ़े : MP में हुई  कोरोना मरीजों की संख्या 85966 के पार

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!