الرئيسية रतलाम अस्पताल में नेताजी को गाली, विधायक-डॉक्टर में तनातनी

अस्पताल में नेताजी को गाली, विधायक-डॉक्टर में तनातनी

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडिया एक मरीज के रूप में पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। यह घटना रात करीब 9:30 बजे जिला अस्पताल के कक्ष संख्या 8 में हुई, जब विधायक ने डॉक्टर सीपी एस राठौर से अस्पताल की सेवाओं को लेकर सवाल-जवाब किए।

डॉक्टर का अनुचित व्यवहार
विधायक के सवालों पर डॉक्टर ने कथित रूप से जाति सूचक शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया। जब विधायक के सहयोगी ने डॉक्टर को पहचान बताई, तब डॉक्टर को एहसास हुआ कि वह आम मरीज नहीं, बल्कि विधायक से बात कर रहे थे। विधायक ने बताया कि वह अस्पताल की खराब सेवाओं की शिकायतों को लेकर वहां पहुंचे थे।

मामला दर्ज और आंदोलन की चेतावनी
विधायक ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आदिवासी समुदाय ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे।

वीडियो फुटेज
वायरल वीडियो में डॉक्टर और विधायक के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है। डॉक्टर पूछते हैं कि “यहां इलाज कराने आए हो या दादागिरी करने?” और बाद में विधायक को गालियां देते हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि उनके साथ जातीय आधार पर दुर्व्यवहार किया गया और उन्होंने पुलिस से इस पर केस दर्ज करने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version