विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

नई दिल्ली। कर्नाटक के विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। चिकमंगलूर में कदूर के पास संदिग्ध अवस्था में देर रात शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी पुष्टि की। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसे लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब 2 बजे के आसपास पुलिस ने बरामद किया। डिप्टी स्पीकर के मौत की खबर फैलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने दुख व्यक्त किया है देवगौड़ा ने कहा कि ये दुख और हैरान करने वाली बात है कि डिप्टी चेयरमैन ने सुसाइड कर लिया है। वह एक शानदार इंसान थे। उनकी मौत राज्य के लिए बड़ा नुकसान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!