सिरोंज। सिरोंज की ग्राम पंचायत दीपनखेड़ा में सरकारी पंचायत सिरोंज भवन में शराब पार्टी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें पूर्व सरपंच के पति वीरेंद्र यादव, रोजगार सहायक पति जीतेंद्र रघुवंशी पंचायत भवन में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं।
मेज पर शराब की बोतलें रखी हैं, हंसी मजाक के साथ गाने गा रहे हैं। यह वीडियो सामने आने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। दारू पार्टी का वायरल वीडियो देखने के बाद सिरोंज जनपद के पंचायत इंस्पेक्टर विनोद श्रीवास्तव ने जांच करने की बात कही है। उन्होंने जांच रिपोर्ट जनपद सीईओ व जिला सीईओ को पेश कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।