लोकायुक्त ने रिश्वतखोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

कटनी। कटनी में एक के बाद एक रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हैं। खाद्य विभाग का भी नाम अब इस फेहरिस्त में जुड़ गया है। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वतखोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संतोष नंदनवार ने पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और मोल-भाव के बाद 30 हजार रुपये की रिश्वत पर बात तय हुई थी।

 

 

 

शिकायतकर्ता राजकुमार बर्मन की शिकायत पर आज लोकायुक्त जबलपुर की सात सदस्यीय टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य विभाग में दबिश दी। साथ ही रिश्वतखोर अधिकारी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पूरे मामले में शिकायतकर्ता राकुमार बर्मन का कहना है कि राशन दुकान पास करवाने के एवज में खाद्य विभाग के संतोष नंदनवार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त में दर्ज कराई और पैसे कम करवाते हुए तीस हजार रुपये में बात तय हुई। सोमवार को लोकायुक्त ने 30 हजार लेते हुए पकड़ा है।

 

 

इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान पास करवाने के एवज पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। राजकुमार बर्मन ने लोकायुक्त में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। खाद्य विभाग के कार्यालय में दबिश देते हुए 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते आरोपी अधिकारी संतोष नंदनवार को पकड़ा गया है। कार्यवाही पूरी करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया जाएगा।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version