Home एमपी समाचार मनचले ने विवाहिता को दी एसिड अटैक की धमकी, पुलिस ने मामला...

मनचले ने विवाहिता को दी एसिड अटैक की धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

ग्वालियर। शहर में एक शादीशुदा महिला को एक मनचला पहले तो अश्लील वीडियो भेज रहा था। जैसे ही महिला ने उस नंबर को ब्लैक लिस्ट किया, तो वह दूसरे नंबर से फोन लगाकर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। मनचले की इन बातों से महिला इतनी खौफ ज्दा हो गई, कि उसने अपने घर से निकलना ही बंद कर दिया था। जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर महिला थाने तक पहुंची और सिरफिरे युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशन बाग में रहने वाली एक विवाहिता को पिछले कई दिनों से एक मनचला युवक अश्लील वीडियो भेज कर परेशान कर रहा था। महिला ने जैसे ही उस नंबर को ब्लॉक किया, वैसे ही दोबारा से अलग नंबर से महिला को मनचले का फोन आने लगा और वह उससे अश्लील बातें करने के साथ-साथ उससे गाली-गलौच भी करने लगा। यहां तक, कि उसने महिला पर एसिड अटैक करने की धमकियां तक दे डाली। जिसके बाद महिला डर के मारे इतनी सहम गई ,कि उसने घर से बाहर आना जाना भी बंद कर दिया।

जब मनचले की हरकतें बंद नहीं हुई तो हिम्मत जुटाकर विवाहिता बहोड़ापुर थाने पहुंची और पुलिस के सामने पूरा मामला सुनाया और बताया, कि ट्रूकॉलर पर मनचले युवक का नाम राहुल राठौर लिखा आ रहा है। जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मनचले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version