الرئيسية प्रदेश इंदौर दिग्विजय के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार ,कही ये बड़ी...

दिग्विजय के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार ,कही ये बड़ी बात 

भोपाल | मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कोरोना पर शिवराज सरकार को 10 सुझाव दिया है। इस सुझाव पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है। मंत्री ने कहा कि इनका भाव वैक्सीन लगाना नहीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करना है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार 10 सुझाव दिए हैं। इसके साथ ही कहा कि यदि जैसा लग रहा है यदि यह ग्रामों में फैल गया तो भगवान ही मालिक है, शासन को मेरे निम्न सुझाह हैं। 1. थोड़े से लक्षण होते ही पेशेंट को दवाई को कर तत्काल इलाज चालू कर दें। 2. CT scan की व्यवस्था हर जिलों के शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध कराएं।

दिग्विजय के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय 4 जगह भोपाल में कोविड सेंटर खोला है कहीं भी जाकर देख लें। JNU के प्रोफेसर वैक्सीन वाले बयान पर गृह मंत्री ने जवाब दिया कि इनका भाव वैक्सीन लगाना नहीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करना है। टुकड़े-टुकडे गैंग का काम है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version