الرئيسية एमपी समाचार इस राज्य के 11 जिलों में लॉकडाउन लागू, 9 जिलों में भी...

इस राज्य के 11 जिलों में लॉकडाउन लागू, 9 जिलों में भी आज से ‘कोरोना कर्फ्यू’

जम्मू |  कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में बृहस्पतिवार शाम से 84 घंटे के लॉकडाउन की शुरुआत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को कोरोना कर्फ्यू लगाने पर मजबूर होना पड़ा।

 

अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे से 11 जिलों में कर्फ्यू लागू हो गया जोकि सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। इनमें श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर जिले शामिल हैं।इस बीच, प्रशासन ने कहा कि बाकी नौ जिलों में भी शुक्रवार शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version