भोपाल। कांग्रेस के ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर विधानसभा घेराव करने को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि जब सरकार थी तब कभी खेत नहीं गए और अब ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर प्रदर्शन करेंगे।
मंत्री ने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा कि अब किसानों के नाम पर ढोंग करना बंद कर दें। आगे कहा कि इनके नेता तो ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर प्रदर्शन की थी। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा घेराव का ऐलान किया है।
कांग्रेसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से विधानसभा पहुंचेंगे और नारेबाजी करते हुए विधानसभा का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पदाधिकारी इसे लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
उपचुनाव के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा का यह पहला सत्र होगा। तीन दिवसीय सत्र 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। उपचुनाव के दौरान की गई घोषणाओं को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं लव जिहाद बिल को लेकर भी सदन में रार देखने को मिल सकती है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप