सिंधिया के “लापता” पोस्टर पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने , कही ये बड़ी बात

ग्वालियर । मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पोस्टर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसे कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता वायरल कर रहे हैं कि संकट की घड़ी में कहां है “जनसेवक” जिस पर सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सिंधिया का बचाव किया है।

प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में थे। लेकिन वह है वहां से भी लोगों को ऑक्सीजन, रेमडेसीवीर इंजेक्शन, अस्पतालों में बेड मुहैया करा रहे थे। साथ ही बातचीत भी कर रहे थे। जब उन्हें मौका मिला तो वह ग्वालियर भी आए और ग्वालियर आकर उन्होंने कई बड़े अहम फैसले भी लिए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version