मोदी कैबिनेट की बैठक जारी इन चेहरों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा की संभावना है। वहीं जदयू अध्यक्ष नीतिश कुमार भी दिल्ली पहुंच गए है। हालांकि खबर यह भी है कि इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ इस महामारी से मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे को लेकर भी अहम फैसला हो सकता है। बता दें कि एनडीए सरकार के सत्ता में लौटने के बाद से एक बार भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया गया है।

शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से बाहर जाने और लोजपा कोटे से रामविलास पासवान के निधन के कारण कई जगह खाली पड़ी है इसी कारण इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है। पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई बैठकें की हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। वहीं खबर है कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं व एनडीए के सहयोगी दलों के कुछ सदस्यों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है। इनमें असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम आगे चल रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!