الرئيسية एमपी समाचार एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट तैयार जून में इस दिन आएगा रिजल्ट...

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट तैयार जून में इस दिन आएगा रिजल्ट जाने

इंदौर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने में शिक्षकों को आ रही परेशानी को देखते हुए इसका समय बढ़ाकर 10 जून तक कर दिया गया है। लाकडाउन के कारण शिक्षक स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। शिक्षकों ने अधिकारियों से कहा है कि रास्ते में पुलिस रोक लेती है जिस कारण वापस लौट आते हैं। उन्होंने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी से मदद की मांग भी की है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने 17 मई को आदेश जारी किए थे कि 10वीं के रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर सभी संकुल प्राचार्यों को ओएमआर शीट का वितरण शासकीय मालव कन्या स्कूल से किया जाएगा। वे लोग इसे प्राप्त कर अपने संकुल के सरकारी व निजी स्कूलों में वितरित करवा दें। साथ ही इन्हें निर्धारित प्रारूप में भरकर 30 मई तक जमा करा दें।

हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूलों को आदेश जारी कर 10वीं के परिणामों के लिए ओएमआर शीट भरकर 10 जून तक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ भोपाल दफ्तर पहुंचाने के लिए कहा है। कोरोना के वजह से इस बार दसवीं की परीक्षा नहीं ली जा रही है, वहीं प्रायोगिक परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। ऐसे में छहमाही, प्रीबोर्ड परीक्षा और टेस्ट में मिले नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। उधर 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर भी जून के पहले हफ्ते में कोई निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है सबकुछ ठीक रहा तो जून के आखिरी हफ्ते से परीक्षा शुरू हो सकती है।

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट तैयार इस दिन आएगा जानिए

error: Content is protected !!
Exit mobile version