भोपाल। प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। पेंशनरों को नवंबर से 33 प्रतिशत की दर से महंगार्ई राहत मिलेगी। सरकार ने सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनर की महंगाई राहत में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है। जबकि, छठवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर की महंगाई राहत में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन्हें 201 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी।
चूंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर की महंगाई राहत में अक्टूबर की पेंशन से वृद्धि की है। इसका लाभ नवंबर में मिलने वाले पेंशन से होगा। प्रदेश के वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ से सहमति मिलने के बाद बुधवार को महंगाई राहत में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। अभी तक सातवां वेतनमान ले रहे पेंशनर को 28 प्रतिशत और छठवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही थी। सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ता पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी।
महंगाई राहत में वृद्धि के बाद अब सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करेगी। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत कर दिया है। प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत की दर से महंगार्ई भत्ता मिल रहा है। पेंशनर की महंगाई राहत इससे एक प्रतिशत कम है।